पालमपुर, रिपोर्ट
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति गांधी मैदान पालमपुर में आयोजित किया जायेगा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के सफलता पूवर्क आयोजन के लिये एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करने से होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि गांधी मैदान पालमपुर में ध्वजारोहण करने के उपरांत मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसमे पुलिस, होमगॉर्ड के अतिरिक्त एनसीसी, एनएसएस के बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्य्रकम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपमंडल के स्कूल और महाविद्यालय अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को विशेष रूप में आमंत्रित कर सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पालमपुर उपमंडल से सम्बंधित बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर में शीर्ष 10 स्थानों में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
उन्होंने इलाके के लोगों ,अधिकारियों और कर्मचारियों से आज़ादी के महापर्व पर यादगार बनाने के लिए सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
0 Comments