Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवियों, रोवर - रेंजर तथा अन्य विद्यार्थियों ने मिलकर परिसर में की सफाई

जयसिंहपुर,अतुल जसवाल 
जयसिंहपुर के कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में शनिवार की सुबह भारी बरसात व बाढ़ आने के कारण महाविद्यालय परिसर तथा ग्राउंड फ्लोर में पानी व कीचड़ भर गया था। जिसे महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवियों, रोवर - रेंजर  तथा अन्य विद्यार्थियों ने मिलकर परिसर में सफाई की तथा स्वेच्छा से श्रमधान किया। 
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रदीप कुमार कोंडल तथा अन्य प्राध्यापक वर्ग महाविद्यालय परिसर में उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments