Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझारनू-कुफरु-बनेहड़ सड़क में वाहनों की आवाजाही ठप्पभारी बारिश से जगह-जगह स्लाइडिंग होने से मार्ग बंद

स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग जल्द बहाल करने की उठाई मांग

जोगिंद्रनगर ,जतिन लटावा 
जोगिंद्रनगर उपमंडल की मझारनू-कुफरु-बनेहड़ सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है। बीते दिनों भारी बरसात से उक्त सड़क मार्ग पर जगह-जगह भारी स्लाइडिंग हुई है, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह बंद ही गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क मार्ग से बनेहड़, कलेहड़, कुफरु, भटवाड़,    मनोह व छपडू गांव के लोगों को सुविधा मिलती है, लेकिन बीते दिनों भारी बरसात से मार्ग बंद पड़ा हुआ है, जिससे उक्त गांव के लोगों की भारी दिक्कतों जा सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी एवं युवक मंडल भटवाड़ के प्रधान पीसी सकलानी, सचिव कश्मीर सिंह, नाग सिंह, मस्त राम, राम चंद, बिधा राम सहित अन्य लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग बंद होने से आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने कहा कि स्लाइडिंग होने से  सड़क पर मलबा इतनी भारी मात्रा में पड़ा है कि सड़क क्रॉस करने में भारी मशकत का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि सड़क मार्ग को प्राथमिकता के तहत यथाशीघ्र बहाल किया जाए। 
उधर कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग कमलकांत का कहना है कि मार्ग को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments

मैच के दौरान मामूली कहासुनी पर बल्ले से हम@ला