Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बारिश के कारण बैजनाथ के कर्रनाथू मे भूस्खलन से सडक धंसी,आस पास के गांवो की पेयजल स्कीमे प्रभावित


बैजनाथ ,सागर सूद
बैजनाथ मे पिछले दिनों हुई भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।बैजनाथ के अंतर्गत आने वाले गांव कर्रनाथू मे सियुल खडड के पास सड़क का हिस्सा जमीन पर धसं गया है। इसके अलावा इससे आगे भी सड़क का काफी हिस्सा जमीन में धंस गया है।कर्रनाथू,दयोल,फटहार सहित अन्य गांवो के लिए पहले से ही बैजनाथ के गता फैक्ट्री के पास पुल की अप्रोच टूटने के कारण बसे नहीं जा रही थी। पंचायत उप प्रधान सरवन कुमार ने बताया कि  इन गांवो मे पीने के पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ता पहले यहाँ पर बारिश के कारण पेयजल स्कीम प्रभावित हो गई थी।जिसके बाद जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के साथ स्कीम को बहाल किया था।
लेकिन फिर से सियुल खडड में भूस्खलन होने से पेयजल स्कीम प्रभावित हो गई है।वही दोनों और विभाग के कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।इस बारे में PWD के SDO अरविन्द कुमार का कहना है कि सड़क के धंस जाने के कारण विभाग को लगभग एक करोड का नुकसान हुआ है,बाकी की रिपोर्ट  तैयार की जा रही है।वही पुल के टूटे हुए अप्रोच को ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।कर्रनाथू की सड़क को ठीक करने के लिए समय लग सकता है। वही IPH विभाग के EXN दिनेश कपूर ने कहा कि भूस्खलन के कारण विभाग को काफी नुकसान हुआ है।विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पेयजल स्कीमों को जोड़ने के लिए समय लगेगा, गांव वालों को पानी देने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

 कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी करना पड़ता है कठिन परिस्तिथियों का सामना