पालमपुर,बलजीत शर्मा
वीरवार को भाजपा सोशल मीडिया विभाग संगठनात्मक जिला पालमपुर की बैठक जिला संयोजक हैप्पी की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग विश्राम गृह पालमपुर में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा सोशल मीडिया जिला पालमपुर की टीम के विस्तार के बारे में चर्चा की गई। बैठक में 2022 में होने वाले चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका के बारे में भी विचार विमर्श किया गया तथा भाजपा सोशल मीडिया किस प्रकार से आगामी चुनावों में अपनी भूमिका निभाएगी । इस पर भी रणनीति तैयार की गई तथा चारों मंडलों में सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का जोर शोर से प्रचार प्रसार करने के लिए आग्रह किया गया।
बैठक में जयसिंहपुर मण्डल से केवल कृष्ण, विनोद कुमार, अंजना कुमारी, निधि गुलेरिया,पालमपुर मण्डल से मुनीश कटोच, सुनीता खरवाल, शशि चौहान, राजेश धीमान,बैजनाथ मण्डल से विजय कुमार, कमलेश मिश्रा, कृतिका, आशु,सुलह मण्डल से नीलम राणा, सरिता पठानिया, लक्की पटियाल, कुलविंद्र राणा को जिला कार्यकारिणी में शामिल करके कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा खेमलता को बैजनाथ मण्डल का सह संयोजक बनाया गया और जयसिंहपुर मण्डल से राजेश शर्मा (आशु) को सह संयोजक बनाया गया।
इस बैठक में जिला सह संयोजक राजीव राणा प्रदीप चौहान, केवल कृष्ण, राकेश कपूर, मुनीश कटोच, सुनीता खरबाल, कमलेश मिश्रा, शशि चौहान,मनीषा शर्मा, निशा धीमान, राजेश धीमान, नीलम राजपूत, डी पी धीमान, मंजुला गुलेरिया तथा अमित शर्मा मौजूद रहे।
0 Comments