Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय माध्यमिक पाठशाला धरोट में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

पालमपुर, रिपोर्ट 
राजकीय माध्यमिक पाठशाला धरोट में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्षता स्कूल प्रभारी अनुराग शर्मा ने की साथ में एस एम सी प्रधान सुषमा रानी विशेष रूप से उपस्थित रही। संस्कृत शिक्षक परिषद कांगड़ा के मीडिया प्रभारी व शास्त्री अध्यापक कुंदन शर्मा ने संस्कृत सप्ताह के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि संस्कृत सप्ताह क्यों मनाया जाता है। ऐसे में छठी,सातवीं व आठवीं कक्षा के विधार्थियो ने संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रम में चार्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कृत में फलों के नाम पशुओं के नाम आज के युग में एल्क्टॉर्निक की महता के बारे में विधार्थियो को बताया।
इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय भघोटला में शास्त्री अध्यापक नितिन शर्मा ,राजकीय माध्यमिक पाठशाला चौकी शास्त्री अध्यापक पंकज शर्मा , राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर शास्त्री इंद्र, मुकेश, सतीब शास्त्री अध्यापकों ने संस्कृत सप्ताह का विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया।
तथा संस्कृत सप्ताह के आयोजन में एस.एम.सी प्रधान सुषमा रानी चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत पिंकी देवी,अश्वनी कुमार,आशा वर्करआशा देवी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments