Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर में आठ लाख के गहनों से भरे बैग व नकदी को भूल गए तीन परिवार, पुलिस ने बरामद कर लौटाया

जिला चंबा व कांगड़ा के तीन परिवारों के 12 सदस्य ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई व ईमानदारी पर जताया आभार।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में लाखों रूपये के गहने और नकदी से भरे बैग को स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन परिवारों के 12 सदस्यों को बड़ी राहत प्रदान की है। करीब आठ लाख के गहने और हजारों की नकदी के भरे इस बैग को पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से बरामद कर परिवार के सदस्यों को लौटाकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। इंटरनैट मिडिया में पुलिस की इस कार्यप्रणाली की देश भर में प्रशंसा हो रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के ईमानदार पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई है। 
जिला मंडी में शादी समारोह में पहुंचे जिला चंबा और कांगड़ा के तीन परिवारों के गहने और नकदी का भरा बैग शहर के एक होटल में छूट गया था इससे पहले कि कोई इस बैग पर हाथ साफ कर लेता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगदी और गहनों से भरे बैग को बरामद किया और परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना देकर लौटा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के परविंद्र कुमार धवन अपने परिवार व नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मंडी में शादी समारोह के लिए पहुंचे थे। बुधवार देर रात करीब आठ बजे शहर के एक नजदीकी होटल में रात्री भोज के बाद वह अपने घर नगरोटा बगवां निकल गए लेकिन आठ लाख के गहनों और नकदी का बैग होटल में ही भूल आए। 
इसकी सूचना जैसे ही जोगेंद्रनगर पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने थाने के मुख्य आरक्षी अजय के साथ मौके पर पहुंचकर नकदी और गहनों से भरे बैग को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनांे को भी इसकी सूचना दी। देर रात करीब 11 बजे परिजनों को यह बैग थमाया गया। लेकिन इससे पहले बैग में मौजूद गहनों और नकदी की जांच भी परिवार के सदस्यों के सामने की गई। नगरोटा बगवां के परविंद्र कुमार धवन ने बताया कि वह तीन परिवारों के 12 सदस्यों के साथ मंडी में शादी समारोह में पहुंचे थे। एक बैग जिसमें तीनों परिवारों के गहने मौजूद थे। जोगेंद्रनगर के होटल में भूल गए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लौटाया है। उन्होंने जोगेंद्रनगर पुलिस की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई पर आभार जताया। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नकदी और गहनों का बैग बरामद कर परिवार के सदस्यों को लौटाकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा बरामद किए गए बैग में करीब आठ लाख के गहने और नकदी होने की पुष्टि परिवार के सदस्यों ने की है।


Post a Comment

0 Comments