Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गेस्ट्रो विशेषज्ञ पदमश्री डॉक्टर रणधीर सूद ने पालमपुर में जांचे रोगी।

पहली बार हुआ ऎसा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कैम्प।

पालमपुर में शीघ्र गैस्ट्रो स्पेशलिटी अस्पताल शुरू करवाएंगे

पालमपुर, रिपोर्ट 
विद्या भूपेंद्र रोटरी वुमन एंड चाइल्ड केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा में रविवार को गैस्ट्रो (उदर रोग ) चेकअप का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया जिसमें पदमश्री डॉ रणधीर सूद ने अपनी सेवाएं प्रेषित कीं   डॉ रणधीर  सूद मेदांता ( गुड़गांव) अस्पताल के उदर एवम यकृत रोग विभाग के चेयरमैन हैं। कैम्प में करीब 75 रोगियों का चेकअप किया गया। डॉ रणधीर सूद के साथ उनकी धर्मपत्नी रेडियोलॉजिस्ट अदिति सूद भी इस कैंप में उपस्थित रहीं। 
कैंप के पश्चात मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल के प्रांगण में नवनिर्मित कम्युनिटी केफ्टेरिया का उद्घाटन भी डॉक्टर रणधीर सूद ने किया । डॉक्टर रणधीर सूद को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्हें रोटरी आई फॉउंडेशन द्वारा  सम्मानित किया गया। रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने डॉ रणधीर सूद का तहे दिल से धन्यवाद जताया जिन्होंने इस इलाके में लोगों को अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुधीर सलोत्रा, जी एम राघव शर्मा , रोटरी आई फॉउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने कहां की यह पालमपुर  के लोगों के लिए गर्व की बात है कि डॉ रणधीर सूद ने आज अपनी सेवाएं यहां पर प्रेषित कीं। इस अवसर पर रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल, वाइस चेयरमैन डॉ विपिन चंद्र अवस्थी , महासचिव भरत सूद, संयुक्त सचिव डॉक्टर विवेक शर्मा,  बित सचिव  कपिल सूद , कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर आदर्श कुमार, योगेश सूद अमरीश सूद, रोटरी वुमन एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सलोत्रा,  लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाक्टर राजेश अहलूवालिया , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव , रोटरी आई रोटी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल,  चंद्रशेखर , आर के शर्मा , संजीव बाघला , कौस्तुव गोयल, ऋषि संग्राय, वाई आर बख्शी, सुभाष जगोता, एस पी अवस्थी, आशीष गुप्ता, वाई एस धालीवाल , अश्वनी  नाइतल ,  साहिल चित्रा , समाजसेवी पूनम सूद, विजय सूद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


पालमपुर में शीघ्र गैस्ट्रो स्पेशलिटी अस्पताल शुरू करवाएंगे- पदमश्री डॉ रणधीर सूद

रोटरी आई फॉउंडेशन ने भारत रत्न अवार्ड विजेता पदमश्री डाक्टर रणधीर सूद को सम्मानित करने हेतु रोटरी ऑडिटोरियम में एक समारोह आयोजित किया जिसमें उन्हें शाल टोपी ओर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रणधीर सूद ने कहा कि वे कि बह यहां के निवासी होने के नाते यहां की लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा रोटरी आई फाउंडेशन ने आज उन्हें यहां एक कैम्प के आयोजन के लिए आमंत्रित किया था जिसकी उन्हें भरपूर खुशी हुई । 
उन्हें कहा कि वह अब हर महीने अपने विभाग मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के अपने विभाग से हर महीने कोई न कोई डॉक्टर यहां पर कैंप लगाने के लिए  भेजा करेंगे ताकि यहां के लोगों की सर्वस्व सेवा हो पाए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पालमपुर में रोटरी संस्था के माध्यम से एक गैस्ट्रो स्पेशिएलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाए जिस के लिए निशुल्क मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी। रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा तथा मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा ने रोटरी आई अस्पताल की आज तक की यात्रा का ब्यौरा पेश किया।  इस अवसर पर रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल , सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ अश्विनी शर्मा , महासचिव भरत सूद, वित्त सचिव कपिल सूद, संयुक्त सचिव डॉ विवेक शर्मा ,  डॉक्टर आदर्श कुमार तथा अन्य आई फाऊंडेशन गवर्निंग बॉडी  के सदस्यों ने डॉ रणधीर सूद को सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित बताया।। इस मौके पर स्वर्गीय बालक राम सूद के सभी पारिवारिक सदस्य जिह्नोंने इस अस्पताल के लिये  40 वर्ष  पहले  खाली भूमि दान की थी  उन्हें सम्मानित किया गया।  इस मौके पर डॉ रणधीर सूद की धर्मपत्नी डॉ आदिति सूद , उनकी बहन पूनम सूद , योगेश सूद, अमरीश सूद , राजीव सूद तथा रोटरी संस्था के कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।

Post a Comment

0 Comments