विद्यार्थी बोले हफ्ते में बस मात्र तीन या चार दिन जाती है और अक्सर बीच में खराब हो जाती है
पालमपुर, रिपोर्ट
काहनफट्ट से धर्मशाला वाया परौर धीरा होकर धर्मशाला सुबह सात बजे जाने वाली इकलौती बस सेवा से बस में सफर करने वाले लोग मुसीबत का सामना कर रहे हैं। खासकर विद्यार्थी जो की धर्मशाला कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं जिनके लिए यह सीधी बस सेवा है उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंगर इलाका होने की वजह से धीरा,नौरा,पुढबा,रझूं,काहनफट्ट,गग्गल खोली के अक्सर बसों की कमी देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है की सोमवार को भी यह बस रूट बाधित रहा जिस से की बस में सफर कर रहे यात्रियों को परौर से अन्य बस लेकर अपने गंतव्य की और जाना पड़ा।
धर्मशाला कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि यह हमारे लिए यह इकलौती सीधी बस सेवा है जिस से हम आसानी से कॉलेज पहुंच सकते है परंतु इस रूट पर निगम द्वारा अक्सर खटारा बसें भेजी जाती हैं जो की बीच रास्ते में हांफ जाती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह बस हफ्ते में तीन या चार बार ही आती है जिसका यह आलम है की हमनें बस पास बनाया होता है बस के न आने से हमें अक्सर निजी बसों में किराया खर्च कर कॉलेज जाना पड़ता है। बस में रोज कई नौकरशाही ही सफर करते है जिनके लिए यह सीधी बस सेवा है परंतु रूट फेल हो जाने के कारण बार बार बसें बदलनी पड़ती हैं। बता दें की पिछले दो वर्षों से यह बस रूट बाधित था। जिसे की धर्मशाला डिपो के पूर्व डीडीएम पंकज चड्ढा द्वारा पुन: बहाल कर दिया गया था परंतु आजकल इस बस रूट की दुर्दशा बिलकुल दयनीय हो गई है। स्थानीय लोगों,नौकरशाहों तथा विद्यार्थियों ने धर्मशाला डिपो के आरएम से मांग की है कि इस बस रूट पर प्रतिदिन नई बस को भेजा जाए ताकि सभी लोग राहत की सांस ले सकें।
क्या कहते हैं राजन कुमार,क्षेत्रीय प्रबंधक,धर्मशाला डिपो
धर्मशाला-काहनफट्ट बस रूट पर प्रतिदिन बस जा रही है।
रास्ते में बस के खराब हो जाने के कारण रूट प्रभावित हुआ था।
0 Comments