Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जितेंद्र ठाकुर को सौंपी पहाड़ी सुधार ग्राम सभा की कमान



 जोगेंद्रनगर,  जतिन लटावा
पहाड़ी को सदस्य चुना गया। बैठक यह ग्राम सुधार सभा मकरीड़ी एवं झलवाण के चुनाव सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुए। जितेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। 
उपप्रधान मेघराज, सचिव बिहारी लाल, सहसचिव अनिता ठाकुर, कोषाध्यक्ष चूहड़ सिंह, मुख्य सलाहकार सोहन सिंह, सह सलाहकार रेखा तथा स्टोर कीपर उषा कुमारी को चुना गया। इंद्र सिंह, रामदास, मान सिंह, मनसा राम, हल्कू राम, अनीता, दीपमाला, रसाल
सिंह, रामू, सुभाष और उषा कुमारी भी निर्णय लिया कि पहाड़ी समाज में गरीब सदस्य की अचानक मौत होने
पर सभा उसके परिवार की सहायता करेगी। उस परिवार को एक माह का राशन और दो हजार रुपये सहायता
प्रदान करेगी। ऐसे परिवार के सदस्य की शादी में शगुन तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। बच्चों की पढ़ाई का सभा खर्च वहन करेगी। यदि सभा का गरीब सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उसके पास आर्थिक साधन नहीं है तो उपचार के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments