बैजनाथ, मौजू सूद
उपमंडल बैजनाथ के बीड़ मे होटल एसोसिएशन भाषा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि बीड और आसपास के क्षेत्रों से पिछले 10 माह में 60 टन से ऊपर सूखा कचरा और 50 टन से ऊपर गीले कचरे को उठाकर उसका निष्पादन किया गया है।होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया कि 15 अगस्त से फिर इस कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय पंचायतों व दुकानदारों सहित तिब्बतियन कम्युनिटी से भी सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि स्वच्छता पर एक कमेटी साडा के अध्यक्ष एसडीएम बैजनाथ की अध्यक्षता में बनाई जाए। जिसमें स्थानीय तिब्बती सोसायटी के लोगों को भी जोड़ा जाए।उन्होने कहा कि एसोसिएशन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं,कि से कूड़ा निष्पादन की मशीनें स्पॉन्सर हो सके ताकि हम और बढ़िया तरीके से अपने कार्यक्रम को चला पाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थानीय प्रशासन और जिलाधीश महोदय से मुलाकात करके उनके समक्ष भी अपनी बात रखी जाएगी। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ेगी तो प्रदेश स्तर पर भी शिमला में स्वच्छ भारत से जुड़े अधिकारियों से भी इस बारे में बात की जाएगी। वह माननीय मुख्यमंत्री व मंत्री महोदय से भी मुलाकात करके उनसे भी सहयोग की मांग की जाएगी ।इससे पूर्व कुछ दिन पहले भाषा द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यक्रम के लिए भी सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया गया।
स्थानीय रुद्रमया वैलनेस सेंटर पूरी तरह इको टूरिज्म पर चलने वाली एक आयुर्वेदिक इकाई है जहां पर एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए यहां की संचालक डॉक्टर गरिमा का भी धन्यवाद किया गया।डॉक्टर गरिमा स्थानीय पंचायतों के साथ जोड़कर कचरा प्रबंधन पर कार्यक्रम भाषा चला रही है इसलिए आज के बैठक में चारों पंचायतों की तरफ से पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आज की बैठक में राजीव जमवाल विक्रमादित्य पाल अभिषेक पराग रामलाल यीशु कपूर महेश पाल आशीष अवस्थी अरविंद डोगरा बलवंत सिंह राजपूत साथ ही बीड के प्रधान सुरेश ठाकुर गुनेहड की प्रधान अंजना देवी व उपप्रधान दुनी चंद व क्योरी के उपप्रधान रोबिन ठाकुर के साथ-साथ साडा के सुपरवाइजर रणविजय भी उपस्थित रहे।
0 Comments