धर्मपुर,रिपोर्ट
धर्मपुर की समाज सेविका एवम सहारा फाउंडेशन की उपाध्यक्षा संगीता मंडयाल जिन्हें शनिवार को जहरीले सांप ने डंसा था और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल सरकाघाट से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम की कड़ी मसक्त के बाद जहर को उतारने में कामयाब रही। तीन दिन तक गंभीर हालत के चलते संगीता मंडयाल को सीसीयू यूनिट में रखा गया था।
सोमवार को उनकी हालत में सुधार आने के बाद सीसीयू से बाहर लाया गया है।संगीता मंडयाल की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ पन्ना लाल खुद मॉनिटर करते रहे और आज फिर से सीसीयू से बाहर आने पर औऱ खतरे से बाहर आने पर उन्होंने संगीता मंडयाल व उनके परिवार को बधाई दी है।
समाजसेविका संगीता मंडयाल व उनके पति धर्मपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी मंडयाल ने तमाम अस्पताल के स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया है।
0 Comments