Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना ,रोवर एंड रेंजर्स, रेड रिबन क्लब के सौजन्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

पालमपुर, रिपोर्ट 
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में  राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना ,रोवर एंड रेंजर्स, रेड रिबन क्लब के सौजन्य से हर घर तिरंगा अभियान को निरंतर गतिमान करते हुए महाविद्यालय के सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं को करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की , विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी को भविष्य में भी असंख्य गतिविधियों में भाग निरंतर लेने के लिए उत्साहित किया। 
उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व और प्रसंगिकता को सिद्ध करते हुए तिरंगे का मान सम्मान और देशभक्ति के भावों को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु फुल्ल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदर्श बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सुकृति शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर प्रियंका बी. ए द्वितीय वर्ष  रहे। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका द्वितीय वर्ष, शिवानी बी ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर, अभिषेक और आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। 
देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता में निखिल बी ए . द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा सलोनी और मोहित तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम सी प्रथम स्थान पर ,टीम डी द्वितीय स्थान पर और टीम बी तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी का सफलतापूर्वक संचालन प्रोफेसर नेम राज ने किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका  डॉ अश्विनी पराशर , डॉ राकेश चंदेल, डॉ अजय ठाकुर, डॉ स्वाति महाजन ,डॉ नीतिका शर्मा, डॉक्टर इंद्र कुमार ने निभाई। संपूर्ण आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर निवेदिता,लेफ्टिनेंट डॉक्टर रेनू डोगरा, डॉ दीप ठाकुर, प्रोफेसर रानी, प्रोफेसर नितिका,प्रोफेसर नेमराज, प्रोफेसर मयंक ,प्रोफेसर तरसेम की देखरेख में हुआ। मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवियों आदर्श और शिवानी ने किया।

Post a Comment

0 Comments