Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शगुन कटोच को Amazon, इंडिया ने 45.50 लाख रुपये का सालाना पैकेज

पालमपुर, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) की बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शगुन कटोच को Amazon, इंडिया ने 45.50 लाख रुपये का सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है।
शगुन कटोच के कंपनी में चयन के लिए करीब 12 सप्ताह तक ऑनलाइन इंटरव्यू हुए। वह हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के तहसील पालमपुर के गांव रजेहड़ की रहने वाली है। उनके पिता SDM ऑफिस पालमपुर में कार्यरत हैं तथा माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहडा में बतौर शिक्षिका सेवाएं दे रहे है।  उन्होंने बाहरवी कक्षा की पढाई DAV स्कूल पालमपुर से की है। जहां पर भी उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Post a Comment

0 Comments