Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय मैं ABVP के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

पालमपुर, रिपोर्ट 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा सोमवार को महाविद्यालय में प्रदेश स्तर पर और महाविद्यालय स्तर पर उठाई गई मांगों को लेकर धरना किया गया शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ̤̤महाविद्यालय इकाई सचिव राहुल चौधरी का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय महाविद्यालय और प्रदेश स्तर पर कुछ मांगों को निरंतर उठा रही है।
 विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है और अभी भी प्रदेश के छात्र व छात्राऐ बहुत सी समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं जिसका ̤जिस का निपटारा शीघ्र किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन करेगी इसका जिम्मेदार सरकार,̤ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन रहेगा।
मुख्य मांगे:
1) यू.जी./पी.जी. के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए।
2) महाविद्यालयों के दाखिला प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए।
3) छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए।
4) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए।
5) विद्यालयों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।
6) सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। 
7) हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर निर्माण किया जाए।
8) सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम सुविधा प्रदान की जाए।

Post a Comment

0 Comments