Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर में मनाया 76 वां स्वतंत्रता दिवस

पालमपुर, रिपोर्ट 
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारी वर्षा के बाबजूद 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। डा. गोरख मल, प्रधान वैज्ञानिक ने ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसे आज़ादी का अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता। 
15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत, नए संक्लपों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है।इसके उपरान्त उन्होंने भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर की अनुसंधान उपलब्धियों से अवगत करवाया। 
जिसमें जनजातीय उप-योजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना महत्त्वपूर्ण हैं। इन उप-योजनाओं के अन्तर्गत 345 अति निर्धन परिवारों को दूधारु नस्ल की बकरियां, बकरे वितरित किए एवं प्रत्येक जानवर के लिए पशु आहार, खनिज मिश्रण, दवाईयां इत्यादि वितरित की गई हैं। उप-योजनाओं के अन्तर्गत किसानों द्वारा प्रतिपुष्टि की गई कि उनकी आर्थिकी में सुधार हुआ है एवं संस्थान द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से अति प्रसन्न हैं।
अंत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित श्रोतागणों का केन्द्र की ओर से समारोह को सफल बनाने पर डा. गोरख मल, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments