नगरोटा,प्रवेश शर्मा
भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक नगरोटा प्रेस क्लब में हुई। इस अवसर पर मंजू दीक्षित अखिल भारतीय महिला प्रमुख भारतीय किसान संघ ने कहा कि आज हमारा किसान कैसे जागे किसान अपनी व्यस्त जीवन में संगठित नहीं हो पाता है।जिसके लिए किसान संघ किसानों को संगठित करता है उनके विकास की बात करता है चाहे वह पुरूष हो या महिलाएं। किसान सुखी होगा स्वस्थ होगा पढ़ा लिखा होगा तो गांव आगे बढ़ेगा प्रदेश और देश तरक्की करेगा, यही प्रयास करता है भारतीय किसान संघ। मंजू दीक्षित ने कहा कि किसानों की मुख्य समस्या बेसहारा पशुओं की है प्रदेश सरकार को कई बार इसके बारे में अवगत कराया लेकिन किसी प्रकार से अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए । पिछले 4 सालों में प्रदेश सरकार द्वारा। सरकार को चेतावनी देकर कहा कि किसानों के लिए प्रदेश सरकार विफल रही है और अपनी मांगों को लेकर 26 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में भारतीय किसान संघ ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला महामंत्री रविकांत अभिलाषी ने कहा कि जिला कांगड़ा में सभी नदी, नालों में अवैध खनन किए जा रहे हैं जिस कारण ज्यादातर कुलह बंद हो चुकी हैं और किसानों को खेती करना काफी कठिन हो गया है ।
उन्होंने कहा की सरकार अवैध खनन करने वालों पर अवश्य कठोर कदम उठाएं। इस बैठक में भारतीय किसान संघ प्रदेश संघठन मंत्री हरिराम पवार, जिला महामन्त्र रविकांत अभिलाषी, प्रदेश उपाध्यक्ष रोशनलाल चौधरी भारतीय किसान संघ नगरोटा इकाई अध्यक्ष परषोत्तम पराशर खंड महामंत्री कमलेश कुमारी और जिले के विभिन्न खण्डों के 50 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया।
0 Comments