पालमपुर, रिपोर्ट
पुलिस थाना पालमपुर की टीम ने चोरी के दो अलग अलग मामलों में क़रीब 2,70000 रुपये क़ीमत की सोने के आभूषण बरामद किये । विगत रहे कि पिछले दिनो शहर में हुई चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए थाना पालमपुर ने राकेश उर्फ़ कंधो पुत्र राजकुमार गाँव बलधर तहसील नगरोटा ज़िला काँगड़ा उम्र 22 साल को गिरफ़्तार करके नगरोटा बाज़ार से आरोपी की निशानदही पर सुनियार से यह बरामदगी की है ।
चोरी किए हुए गहनो को आरोपी ने नगरोटा बाज़ार में सुनियार को जाकर बेच दिया था ।मामले मै संलिप्त अन्य आरोपियों की भी पुष्टि हुई है । जिससे पालमपुर ओर इसके आस पास पंचरूखी व बैजनाथ मै हुई चोरी की घटनाओं के सुलझने की सम्भावना बनी है । विगत रहे की इस वर्ष पालमपुर मै हुई भिन भिन चोरी की 10 घटनाओं मै से 8 घटनाओं को थाना पालमपुर ने सुलझाकर तक़रीबन 6 लाख के चोरी सुधा सामान motorcycle इत्यादि तथा सेंधमारी के 7 में से 5 मामलों को सुलझाकर तक़रीबन 8 लाख 67 हज़ार के चोरी किए हुए सामान सोने चाँदी के आभूषण ,बर्तन व अन्य सामान की बरामदगी करने मै कामयाबी हासिल करी है ।
पालमपुर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बतलाया की इस संध्र्भ में आने वाले वक्त में भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा अन्य चोरी के अपराधियों की भी गिरफ़्तारी करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी ।
0 Comments