पालमपुर,रिपोर्ट
अमर शहीद मेजर सुधीर वालिया के 24वे बलिदान दिवस पर रोटरी क्लब के सदस्यो ने उनको श्रदालजंलि दी और उनकी याद में स्थानीय कुष्ट आश्रम में फल,कम्बल और बॉडी वार्मर वितरित किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा,सचिव नितिका जमबाल, डॉ जतिंदर पाल,कौस्तब गोयल,इंजीनियर एस पी अवस्थी,प्रदीप करोल,अजय सूद उपस्थित रहे।
0 Comments