Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिसोदिया समेत 15 लोगों के नाम दर्ज हुई एफ आई आर

नई दिल्ली, रिपोर्ट 

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 20 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। आप ने आरोप लगाया है कि एजेंसी ऊपर से मिले आदेशों पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक़ सीबीआई ने सिसोदिया के घर से कई अहम दस्तावेज, कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये हैं। उनकी गाड़ी की भी तलाशी ली गई।


सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान एक एक्साइज अधिकारी के घर से एक्साइज पालिसी से जुड़ी एक कॉन्फिडेंशियल फाइल मिली है, जिसमें नई एक्साइज पालिसी से जुड़ी कुछ सीक्रेट नोटिंग की गई थी।नियमों के मुताबिक, ये फाइल अधिकारी के घर पर नहीं होनी चाहिए थी। अभी तक कोई कैश जब्त नहीं हुआ है। शराब घोटाले में सीबीआई की FIR में सिसोदिया समेत 15 लोगों के नाम दर्ज हैं। FIR में उन कंपनियों और उनके डायरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया गया है जिन्हें नई एक्साइज नीति में फायदा पहुंचाया गया था। जांच एजेंसी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पिछले लगभग 9 घंटे से लगातार तलाशी ले रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। उन्होंने बताया कि सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 21 स्थानों पर छापेमारी की गई। दो अन्य लोक सेवकों के परिसरों पर भी छापेमारी की गई। सीबीआई के दलों की देशभर में छापेमारी और सिसोदिया के मध्य दिल्ली स्थित आवास के बाहर आप समर्थकों का जमावड़ा लगने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और एजेंसी को उन्हें परेशान करने के लिए ऊपर से आदेश दिए गए हैं। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारी राह में, हमारे अभियान में कई रोड़े अटकाए जाएंगे। सिसोदिया के खिलाफ यह पहली छापेमारी नहीं है, पहले भी छापेमारी की गई है। मेरे और मेरे कई मंत्रियों के खिलाफ छापे मारे गए हैं, लेकिन उनमें कुछ भी नहीं निकला।


Post a Comment

0 Comments