Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय इकाई की मांग पर रात 12 बजे तक खुलेगी कृषि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी

पालमपुर, रिपोर्ट 
कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार रात 12:00 बजे तक खुली रहेगी लाइब्रेरी। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा दिनांक 14/07/2022 को दिए गए ज्ञापन (पत्र संख्या - ABVP-CSKHPKV/2022/009) के उपरांत कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाइब्रेरी को सुबह 9:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पुस्तकालय के अंदर निशुल्क Wi-Fi की सुविधा भी उपलब्ध कर दी गई है । इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया एवं धन्यवाद करते हुए कहा की हमें पूरी उम्मीद है कि लाइब्रेरी की बढ़ी हुई समय सीमा का सभी विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे । 
उन्होंने बताया कि इससे पहले लाइब्रेरी शाम 9 बजे तक ही खुली रहती थी और विश्वविद्यालय में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक कक्षाएं होती है जिस वजह से काफी सारे विद्यार्थी लाइब्रेरी की पूर्ण सुविधा से वंचित रह जाते थे जिस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रशासन को लाइब्रेरी की समय सीमा को बढ़ाने व लाइब्रेरी के अंदर निशुल्क Wi-Fi उपलब्ध करवाने हेतु  दिनांक 14/07/2022 को ज्ञापन सौंपा गया था।

Post a Comment

0 Comments

 कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी करना पड़ता है कठिन परिस्तिथियों का सामना