Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्राम पंचायत चलहारग में 102 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

जोगिंदर नगर, जतिन लटावा 
जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चलहारग में  केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा मोबाइल स्वास्थ्य वैन मे  पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह की अगुवाई मे आज सैंकड़ों  ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया ।
इस शिविर मे सभी प्रकार के रोगों की जांच की गई , उसके साथ लोगों को दवाईयां प्रदान की गई । ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इस शिविर मे आकर अपनी स्वास्थ्य की  जांच करवाई  ।
ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि सांसद मोबाइल एंबुलेंस सेवा में 40 प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाना चाहते हैं व केंद्र द्वारा शुरू की गई इस शिविर का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।
ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा की इस शिविर में  लगभग 102 ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। 
ग्रामीणों ने बताया कि वे आभारी हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह  का जिन्होंने इस बरसात के मौसम मे घर द्वार आकर हमारे स्वास्थ्य की जांच करवाई । वरना उन्हें दूर जाकर जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता ।
वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा प्रदान की गई मोबाइल स्वास्थ्य वैन से हजारों लोगों को घर द्वार सुविधा मिल रही है जिससे वे घर द्वार पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा के, दवाइयों के सेवन से अपने जीवन को सुखी बना रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments