बताएं हड़ताली कर्मचारियीं को क्यों दे रहे झूठे आश्वाशन।
शम्मी धीमान, इंदौरा
इंदौरा विस् क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवम पँचायत प्रधान घोड़न रशपाल चौहान ने इंदौरा के पूर्व विधायक मनोहर धीमान को आड़े हाथों लेते हुए उनसे पूछा है कि पेन डाउन हड़ताल पर बैठे पँचायत सचिवों से मिल कर झूठी शान की राजनीती करना छोड़ दें क्योंकि प्रदेश में उनकी भाजपा सरकार हड़ताली कर्मचारियों की मांगे न मान कर उन्हें जलील करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो इंदौरा में इन हड़ताली कर्मचारियों से मिल करके मात्र झूठे आश्वाशन आप क्यों दे रहे हो।
रशपाल चौहान ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक मनोहर धीमान राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है क्योंकि अब आम व्यक्ति भी इस बारे सरकार का हड़ताली कर्मचारियों पर अड़ियल रवैया देख रहे हैं। पूर्व विधायक मनोहर धीमान
से जब इस बारे हमारे सम्बादता ने जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सनद रहे की पूर्व विधायक मनोहर आज इंदौरा व्लाक में हड़ताली कर्मचारियों से मिल कर उन्हें झूठे आश्वाशन दे रहे थे तो उस पर इंदौरा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है व मनोहर से इस संदर्भ में सवाल पूछे हैं।
0 Comments