पंचरुखी,बलजीत शर्मा
पंचरुखी में नॉर्थन रेलवे मेंबर अनुराधा शर्मा ने रेलवे विभाग के अधिकारियों संग पंचरुखी में बैठक की और उन्हें पंचरुखी में रेलवे संबंधित जो भी समस्या थी, उस बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा की रेलवे की जगह पर जहां पर कूड़ा फेंका जाता है। उस जगह पर एक पार्किंग बनाई जाए उसके लिए भी एक प्रपोजल तैयार की गई और अधिकारियों को इसके बारे में भी बताया और जहां पर एक एक्सप्रेस गाड़ी नहीं रुकती है, उससे संबंधी समस्या को भी कहा कि जल्दी से जल्दी इस गाड़ी को यहां पर रुकने संबंधी बात की और इस गाड़ी को यहां पर रोका जाए ताकि लोगों को इसकी सुविधा जो है मिले पंचरुखी रेलवे स्टेशन में और जो भी समस्या थी। जिन्हें रेलवे विभाग के अधिकारियों को बताया गया और अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी है और जहां पर पंचरुखी में कूड़ा फेंका जाता है । वहां पर पार्किंग बन जाए तो रेलवे विभाग को आमदनी भी होगी और यहां पर गंदगी भी नहीं फैलाई जाएगी।
अनुराधा शर्मा का कहना है की उनकी यही कोशिश रहेगी की वह रेलवे स्टेशन या अन्य रेलवे संबंधित शिकायतों को अपनी बैठकों में रेलवे विभाग को बताती रहे।
1 Comments
अनुराधा जी एक बहुत ही मेहनती लीडर है और वो इलाके के लिए बहुत कुछ अच्छा कर रहीं हैं
ReplyDelete