Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वालीबाॅल प्रतियोगिता में सोलन, उना, चंबा, कबड्डी में आइटीआई कुल्लू की टीम ने जीते मैच

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैडमिंटन में शिमला, खो-खो में चंबा ने जीते मैच।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
राज्य स्तरीय आइटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबाॅल प्रतियोगिता में बिलासपूर और सोलन की टीम में खेले गए मैच में सोलन की टीम विजयी रही। उना, लाहुल स्पीति के मध्य खेले गए मैच में उना की टीम ने मैच जीता। इसी प्रतियोगिता में शिमला और चंबा के बीच खेले गए मैच में आइटीआई चंबा की टीम विजयी रही। दूसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता में उना ने चंबा को हराकर कर्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। शिमला ने कुल्लू की टीम को हराकर सेमिफाइनल में जगह बना ली है। कबड्डी प्रतियोगिता में किन्नौर और कुल्लू के बीच खेले गए मैच में कुल्लू की टीम ने मैच जीता। 
हमीरपूर व उना के बीच खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले में उना की टीम ने मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले पायदान में जगह बनाई है। राज्य स्तरीय आइटीआई खेलों की जानकारी देते हुए आइटीआई जोगेंद्रनगर के प्राचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि मंगलवार देरशाम को भी वालीबाॅल, खो-खो, बैडमिंटन व बास्केट बाॅल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश के 12 जिला के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान सिरमौर और सोलन के बीच खेले गए वालीबाॅल मैच में सोलन की टीम आगे रही। हमीरपूर, किन्नौर के बीच खेले गए वालीबाॅल मैच में हमीरपूर की टीम ने मैच जीता। 
खो-खो प्रतियोगिता में आइटीआई लाहुल स्पीति के खिलाड़ियों ने सोलन को हराया। चंबा ने बिलासपूर को हराकर मैच जीता। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल्लू और सिरमौर के बीच खेले गए बेहद रोचक मुकाबले में कुल्लू की टीम ने मैच जीता। मंडी और कांगड़ा के बीच खेले गए मैच में मंडी ने मैच जीता। वहीं बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में चंबा, सोलन और मंडी की टीम ने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

आज से शुरू होगी बुशु खेलें।

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के डोहग स्थित आइटीआई प्रशिक्षण संस्थान में आज वीरवार से बुशु खेलों का भी आगाज होगा। जिसमें प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ी दमखम दिखाएगें। प्रतियोगिता के आबजर्वर सुनील कुमार व मेजवान टीम के प्राचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि 410 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आइटीआई के प्रांगण में पहुंचे हैं। खिलाड़ियों के ठहरने के अलावा उनके खान पान के भी पुख्ता प्रबंध आइटीआई जोगेंद्रनगर ने कर रखे हैं। राज्य स्तरीय बुशु खेलों के लिए मैदान तैयार है। वीरवार सुबह दस बजे से बुशु खेलों में प्रदेश भर की आइटीआई के खिलाड़ी हिस्सा लेगें।


Post a Comment

0 Comments