Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकारी डिपो ठेहडू में फ्री राशन वितरित न किए जाने से राशनकार्ड धारकों में रोष

जवाली, राजेश कतनौरिया 
जवाली बिधान सभा क्षेत्र  के अंतर्गत पंचायत कोठीबंडा के अधीन सरकारी डिपो ठेहडू में फ्री राशन वितरित न किए जाने से राशनकार्ड धारकों में रोष व्याप्त है तथा राशनकार्ड धारकों ने सोसायटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड सदस्या रीना देवी सहित राशनकार्ड धारकों ने बताया कि मौजूदा समय में सहकारी डिपो ठेहडू में कमेटी प्रधान भूपिंदर सिंह द्वारा राशन वितरित किया रहा है। लेकिन उसमें राशनकार्ड धारकों को फ्री मिलने वाला राशन गायब है। फ्री का राशन न मिलने से राशनकार्डधारक काफी परेशान हैं। रीना देवी सहित राशनकार्डधारकों ने कहा कि जब भी कोई उपभोक्ता इसके बारे में कमेटी प्रधान भूपिंदर सिंह से पूछता है तो जबाब मिलता है कि इस बार फ्री का राशन नहीं आया है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब आसपास के सभी डिपुओं में राशनकार्डधारकों को फ्री का राशन दिया जा रहा है तो फिर ठेहडू डिपो में क्यों नहीं दिया जा रहा है। 
रीना देवी सहित अन्य ने कहा कि कहीं न कहीं कमेटी द्वारा फ्री राशन को वितरित करने में गोलमाल किया जा रहा है। रीना देवी ने बताया कि रोजाना काफी राशनकार्डधारक हमारे पास शिकायत लेकर आते हैं । जिसके बारे में कमेटी प्रधान को अवगत भी करवाया जाता है परन्तु कमेटी प्रधान की मनमर्जी हावी है। रीना देवी सहित राशनकार्ड धारकों ने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है तथा अगर इस पर सहायक पंजीयक नूरपुर ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो मजबूरन डिपो के बाहर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्म्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, खाद्य आपूर्ति मंत्री व विधायक अर्जुन सिंह से मांग उठाई है कि इसकी जांच करवाई जाए कि आखिरकार उपभोक्ताओं को फ्री राशन क्यों नहीं दिया जा रहा है। 

क्या कहते हैं कमेटी प्रधान भूपिंदर सिंह 

इस बारे में सोसायटी की कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह ने कहा कि अगर किसी को फ्री राशन नहीं मिल रहा है तो वो शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को राशन दिया जा रहा है।

क्या कहते हैं सहायक पंजीयक नूरपुर मनमोहन कृष्ण

इस बारे में सहायक पंजीयक नूरपुर मनमोहन कृष्ण ने बताया कि अगर ऐसी समस्या है तो इसकी जांच की जाएगी।    

Post a Comment

0 Comments

बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटिड आई टेप कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 में बैठाने की तैयारी