Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीमा जागरूकता हेतु एक विशेष पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पालमपुर, रिपोर्ट 
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर द्वारा बीमा जागरूकता हेतु एक विशेष पब्लिसिटी वैन को पालमपुर शाखा से चीफ मैनेजर शाम लाल ने सहायक प्रबन्धक अनुज कुमार कौशल,पवन कौशल व अन्य अधिकारियों व कर्मचारी तथा अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जनजागरूकता अभियान के तहत सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एव विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम के सदस्य बबलू,क्षितिज सोनी व अश्वनी राणा के नेतृत्व में यह पब्लिसिटी बैन कंडी,बन्दला,अवारना,भवारना,ठाकुरद्वारा,डरोह व थुरल क्षेत्र के गांवों में विजिट किया तथा इन गांवों  में जाकर बीमा निगम की योजनाओ की जानकारी स्थानीय लोगो को दी गई। 
इससे पूर्व पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी दिखाने उपरांत चीफ मैनेजर शाम लाल ने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी चल रही बीमा पॉलिसियों के साथ बैंक अकाउंट अटैच करवाए। ं इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक शाम लाल ने निगम की नई पॉलिसी धन संचय व जीवन शांति के बारे में भी जानकारी दी और बताया यह पॉलिसी गारंटीड आय के साथ बीमा कवर भी देती है और इसमें तुरन्त व विलम्बित प्रवधान के साथ गारंटेड पेंशन का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि निगम के पास हर आयुवर्ग के लिए बिभिन योजनाए है जिसका लाभ सब आयुवर्ग के लोग कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments