Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाईटैक हुई नगर परिषद जोगेंद्रनगर की पार्किंग अब बूम बैरियर से होगा वाहनों का प्रवेश

रामलीला मैदान में पार्किंग शुल्क अदा न करने वालों पर डिजिटल तकनीक से कसेगा शिकंजा-ईओ।

जतिन लटावा ,जोगेंद्रनगर
नगर परिषद जोगेंद्रनगर की पार्किंग व्यवस्था को हाईटैक कर आटोमेटिड पार्किंग सिस्टम को इसंटाॅल कर दिया गया है। ऐसे में अब यहां पर वाहनों का प्रवेश बूम बैरियर से होगा। पार्किंग शुल्क अदा न करने वालों पर नकेल कसने के लिए पहली बार डिजिटल तकनीक का सहारा नगर परिषद ने लिया है इसके लिए करीब दो लाख रूपये खर्च किए गए हैं। शहर की पार्किंग में नई व्यवस्था से पार्किंग शुल्क अदा न करने वालों पर शिकंजा कसेगा। नगर परिषद के लिए राहत की बात यह रहेगी कि डिजिटल तकनीक से पार्किंग स्थल में शुल्क को लेकर किसी भी प्रकार की तनातनी वाहन मालिकों से नहीं होगी। आटोमेटिड पार्किंग सिस्टम से तत्काल बूम बैरियर अपना काम करेगा। इसके लिए वाहनों को एक विशेष प्रकार के टैग भी आबंटित किए जाएगें। बूम बैरियर टैग को स्कैन करेगा और उससे ही वाहनों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जिन वाहनों में टैग नहीं होगा वह पार्किंग स्थल में प्रवेश ही नहीं कर पाएगें। नगर परिषद की एकमात्र पार्किंग में वाहनों को प्रवेश में रोकने के लिए रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा था। रात के अंधेरे में कई बार स्थानीय वाहन मालिक बिना शुल्क अदा किए भी गाड़ियां पार्क कर जाते हैं। इससे नगर परिषद को रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके समाधान को लेकर अब आटोमेटिड सिस्टम से बूम बैरियर को स्थापित कर दिया गया है।
नगर परिषद के सभी वार्डों में मिलेगी पार्किंग सुविधा-ईओ।

करीब 6 हजार आबादी वाली नगर परिषद को सात वार्डों में विभाजित कर वार्ड तीन के रामलीला मैदान में ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की नीति पर भी कार्य शुरू हो चुके है। प्रत्येक वार्ड में दस से 15 वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसका लाभ हर वार्ड के वाशिदों को मिलेगा। इधर वार्ड पांच में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण को लेकर भी 50 लाख की धनराशि खर्च करने को स्वीकृत हाउस ने दे रखी है। जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।


क्या कहते हैं चमन लाल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर।

नगर परिषद के रामलीला मैदान में आटोमेटिड सिस्टम स्थापित कर बूम बैरियर से वाहनों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है। पहली बार बिना शुल्क से वाहन पार्क करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा नगर परिषद ने लिया है। सभी वार्डों में पार्किंग सुविधा बढ़ाने को लेकर स्थान चिन्हित किए गए है। वहीं वार्ड पांच में बहुमंजिला पार्किंग के लिए भी 50 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च करने की स्वीकृति भी हाउस से मिली है।


Post a Comment

0 Comments