बैजनाथ ,रितेश सूद
बैजनाथ की पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्याात घाटी बीड़-बिलिंग के समीप घरनाला में एक कैपिंग साईट में घूमने आए पर्यटकों से पुलिस चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि कैंपिंग साईट में रहने आए युवकों के पास चिट्टा मौजूद है। इसी के चलते पुलिस ने शुक्रवार देर रात को कैंपिंग साईट पर छापा मारकर 5 युवकों से करीब 5.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी साकेत (पंचकूला), राहुल ठाकुर निवासी सरमाण मुल्थान, सन्नी कुमार निवासी ऐहजू, सन्नी कुमार निवासी डिब्बा व विजय कुमार निवासी साकेत (पंचकूला) के रूप में हुई है।पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है,कि युवकों ने यह चिट्टा दिल्ली में किसी नाइजीरियन से खरीदा था।डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।और मामले की छानबीन की जा रही है।
0 Comments