Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस घर घर तक पहुंचाएगी परिवर्तन की आवाज़ -राव

बैजनाथ, रितेश सूद 
बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के चलते आज विनवानगर के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में विशेष रूप से कांग्रेस नेता रविन्दर बिट्टू उपस्थित रहे।राव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आज पूरी तरह फैल हो चुकी है।राव ने कहा कि अगर बात बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर की जाए तो स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी विकास करवाने में बिल्कुल असमर्थ रहे हैं।
राव ने कहा कि आज ऊपरी क्षेत्र की सभी पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की कमियां चल रही है।राव ने कहा की हरेड से लेकर विनवानगर तक सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है इसके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैग्नीज में डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं। पेयजल समस्या गंभीर बनी हुई है।राव ने कहा कि आज मौजूदा समय में होली उतराला सड़क का काम भी मात्र भाजपा के चहेते ठेकेदारों की जेबों को भरने तक सीमित रह चुका है।राव ने कहा की बैजनाथ में विकास कांग्रेस पार्टी की देन है।राव ने कहा कि बैजनाथ में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और आगामी दिनों में ब्लॉक युवा कांग्रेस डोर टू डोर जाकर स्थानीय विधायक की नाकामियों डबल इंजन सरकार जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ जनता को जागरूक करने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर मोहिंद्र सिंह मिलाप भट्ट कमलप्रीत शर्मा रणजीत ठाकुर मदन ठाकुर गोविंद राणा प्यार चन्द अमित कुमार अजय वर्मा तनुज शर्मा अजय कुमार सन्नी कुमार सुनील कुमार पवन कुमार अक्षय कुमार शंकर दास राज कुमार प्रदीप कुमार विक्रम सिंह विपिन कुमार अनिल कुमार जगदीश चन्द आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटिड आई टेप कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 में बैठाने की तैयारी