पालमपुर पुलिस भारतीय जनता पार्टी के ही कर्मठ कार्यकर्ताओं की दुकानों पर जाकर उनकी दुकानों से सम्मान को खंगाल कर उन्हें कर रही जलील
पालमपुर, रिपोर्ट
नगर निगम पालमपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 आईमा स्थित आबादी ग्रस्त क्षेत्र में मात्र सो मीटर की दूरी पर सप्ताह के भीतर दूसरी चोरी हो गई। इस तरह चिटटा ओर चोरी की निरंतर बढ़ रही वारदातों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने वार्ड नंबर 4 में करियाने का कारोबार कर रहे अश्वनी कुमार की दुकान पर पहुँच कर हुई चोरी का जायजा लिया ।
इस मोके पर अश्वनी कुमार ने पूर्व विधायक को बताया कि दुकान के अंदर लगभग सामग्री व गल्ले में पडी नगदी यहाँ तक कि तराजू को भी चोर चुरा कर ले गये । इसी तरह 4 दिन पहले इसी वार्ड के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में चोर यहाँ भी मंदिर की गोलक को तोड कर धनराशि को चुरा कर ले गये । पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि एक तरफ तो पुलिस भारतीय जनता पार्टी के ही कर्मठ कार्यकर्ताओं की दुकानों पर जाकर उनकी दुकानों से सम्मान को खंगाल कर उन्हें जलील कर रही है। पूर्व विधायक ने जानना चाहा है कि आखिर किस की शिकायत एवं दबाव के चलते ऎसी कार्यप्रणाली को अंजाम दिया गया जबकि दूसरी तरफ जिस मुस्तैदी के साथ गश्त होनी चाहिए लगता है यह पुलिस प्रशासन की सुस्त एवं ढीली पकड का प्रमाण है।
0 Comments