Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एंडोस्कोपी के द्वारा निकाला गले में फंसा दो रुपया का सिक्का


पालमपुर, प्रवीण शर्मा
पालमपुर की 13 साल की एक लड़की  जिसने गलती से घर मैं एक दो रुपया का सिक्का निगल लिया था। सिक्का उसके ग़ले के बीच में फँस गया था। 
इसकी वजह से उस बच्ची को बहुत ज़्यादा तक़लीफ हो रही थी। जिसके लिए उसके अभिभावक लड़की को हॉस्पिटल पालमपुर में लेकर किये। 
जहाँ पर इमरजेंसी डॉक्टरों के द्वारा उसको एक्सरे कराया गया। जिसमें ये पता चला कि ये सिक्का जो कि साइज़ में बहुत बड़ा बड़ा है। 
जिसके लिए उस बच्चे को तुरंत डॉक्टर प्रेम भारद्वाज के पास भेजा गया। जिन्होंने तुरंत उस बच्चे को एंडोस्कोपी के द्वारा उस दो रुपया के सिक्के को जो की गले के मध्य भाग में फँस चुका था। उसको निकाल दिया। बच्चे को स्वस्थ हालत में उसके घर भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments