बंडूखर, अश्वनी चौधरी
विकासखंड फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टटवाली मे बुधवार रात ग्राम पंचायत का भवन जोकि लंबे अरसे से धीरे धीरे गिरने के कगार पर आं खड़ा हुआ था अचानक भारी बरसात होने के कारण उसके लेंटर का कुछ हिस्सा गिर गया वह उसमें छेद हो गया। बताते चलें की पिछले काफी समय से यह भवन कार्यालय संबंधी कामों के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा रहा था लेकिन अभी भी इसमें कार्यालय का काफी सामान रखा हुआ था।
ग्राम पंचायत का कार्यालय इस भवन से हटाकर सराय में शिफ्ट कर दिया गया था। भवन गिरने की आशंका के चलते अधिकतर कार्यालय का सामान शिफ्ट कर दीया गया था लेकिन सराय में कम जगह होने के चलते अधिकतर सामान अभी यहीं पड़ा हुआ था।
गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सराय मैं कम जगह होने के कारण पंचायत संबंधी कार्यों को अंजाम देने में मुश्किलें पेश आ रही हैं।
नए भवन के लिए पैसा भी मंजूर हो चुका हैं लेकिन पंचायत के पास अपनी भूमि न होने के चलते पंचायत भवन बनाने के लिए मुश्किल पेश आ रही है।
पंचायत उपप्रधान रमन कुमार ने बताया की पुरानी बिल्डिंग को अनसेफ होने के बावजूद अभी तक भी गिराने के ऑर्डर नहीं मिले हैं इसलिए नई बिल्डिंग का कार्य शुरू नहीं करवाया जा सका है जैसे ही इसके डिस्मेंटल के आर्डर मिलते हैं तुरंत ही पंचायत भवन व कार्यालय का कार्य लगा दिया जाएगा।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रणविजय सिंह कटोच ने कहा की जमीन संबंधी दिक्कत व कम जगह होने के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है जैसे ही इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाता है कार्य लगा दिया जाएगा।
0 Comments