बडूखर / अश्विनी चौधरी
पुलिस चौकी रे के अंतर्गत बीती रात चौकी प्रभारी भजन जरियाल की टीम व खनन विभाग के कर्मचारी द्वारा रूटीन गश्त की जा रही थी इसी बीच रात करीब 2:00 बजे के पास जब वे रे के पास व्यास नदी के किनारे पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहां पर सरकारी भूमि पर अवैध माइनिंग की जा रही है।
इस बीच उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ नदी को पार करते हुए हिमाचल की सीमा में पंजाब के खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से खनन करते हुए जैसे ही देखा तो तुरंत उस पर कार्यवाही करते हुए भजन जरियाल की टीम ने खनन माफिया पर रात के अंधेरे में इस तरह से जाल बिछाया गया ताकि यह अपनी मशीनरी हिमाचल की सीमा से लेकर पंजाब की सीमा तक न पहुंच पाए।
अंधेरे का फायदा उठाते हुए और रेंगते हुए पुलिस टीम जहां पर खनन हो रहा था वहां तक पहुंची और झाड़ियों में छुपी रहने के बाद अचानक खनन कर रही मशीनों व टिप्पर की और दौड़ कर पकड़ने की कोशिश की।
इस बीच कुछ टिप्पर भागने में सफल रहे जबकि दो भारी-भरकम पोकलेन मशीन वह 3 टिप्पर मौके पर ही दबोचने में टीम ने सफलता प्राप्त की।
बताते चलें कि जब से पुलिस चौकी रे अस्तित्व में आई है तब से लेकर आज तक मात्र भजन जरियाल के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध खनन व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले आम नागरिकों में कानून के प्रति डर व्याप्त हुआ है।
इसी का नतीजा है की पिछले लगभग 2 से 3 महीनों के अंदर ही अवैध खनन में जुटे लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है जिसमें लाखों रुपए का जुर्माना भी इनसे वसूला जा चुका है और इन अवैध खनन माफिया के हौसले टूटने के कगार पर है। अगर इसी प्रकार से कार्यवाही होती रही तो पंजाब का खनन माफिया कुछ ही दिनों में घुटनों के बल आ चुका होगा। क्षेत्र के लोगों में इस कार्यवाही को लेकर भारी उत्साह है लोगों का कहना है कि ऐसे ईमानदार व्यक्ति यदि पुलिस में सब तरफ हो तो कोई भी अवैध कारोबारी या कोई अपराध करने से पहले 50 बार सोचेगा।
बीती रात की हुई कार्यवाही के संदर्भ में डीएसपी जवाली मनोज कुमार ने बताया की पुलिस चौकी रे व खनन विभाग की टीम ने रात को गश्त के दौरान अवैध खनन करते हुए दो पोकलेन मशीन व 3 टिपर पकड़े हैं इसके इलावा दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ के बाद उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments