Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अच्छे कर्मो का हमेशा अच्छा फल मिलता है -आचार्य तिलक

जोगेंद्रनगर में महाशिव पुराण कथा के चोथे दिन जीवन में अच्छे कर्मो पर किया जागरूक 

मंगलवार को होगा भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह 

जतिन, लटावा जोगेंद्रनगर
सनातन धर्मसभा मंदिर जोगेंद्रनगर में चल रहे महाशिव पुराण कथा के चौथे  दिन कथावाचक आचार्य तिलक राज शर्मा ने कहा कि जीवन में अच्छे कर्मो का हमेशा अच्छा फल ही मिलता है कहा कि महाशिव पुराण कथा में हमें धर्म व अधर्म का भी पता चलता है इस कथा का जहां भी श्रवण हो रहा हो वहाँ पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने से मोक्ष की प्राप्ति भी मिलती है कथा में  भगवान शिव व माता पार्वती के उपदेशों का संदेश देते हुए आचार्य तिलक ने कहा कि सावन माह में शिव पार्वती की पूजा अर्चना से पारिवारिक सुख समृद्धि बढती हैं शिव का अर्थ कल्याण, शांति, अविनाशी है। इसके उपासक को कोई भी संसारिक बंधन में बांध कर नहीं रख सकता है।  
सृष्टि के कल्याण के लिए सावन माह में शिव पुराण की कथा का व्याख्यान किया जाता है। वहीं भगवान शिव की अराधना करने से पारिवारिक सुख समृद्धि और कई कष्टों का भी नाश हो जाता है। रविवार को  को कथा में उपस्थित शिव भक्तों को आचार्य तिलक राज ने  अपने से बढो का आदर सत्कार के अलावा सत्य का साथ देने व धर्म के मार्ग पर चलने पर भी प्रेरित किया। साकारात्मक सोच के अलावा मोह त्याग कर निष्कर्म काम करने की भी बात कही। कथा का शुभारंभ भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ हुआ। 
दोपहर दो से चार बजे तक चली इस कथा में महिलाओं ने अधिक उपस्थिति दर्ज करवाई। आरती के साथ कथा का समापन हुआ। सनातन धर्मसभा मंदिर समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने बताया कि आगामी छः दिनों तक महाशिव पुराण कथा में शिव और पार्वती का गुणगान होगा। कल मंगलवार को शिव आराधना के बाद भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह की गाथा भी सुनाई जायेगी लिहाजा अधिक से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।


Post a Comment

0 Comments