बैडमिंटन प्रतियोगिता में आइटीआई चंबा की टीम ने शिमला को हराकर जीता फाइनल मैच।
जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
राज्य स्तरीय आइटीआई खेलकूद प्रतियोगिता में आइटीआई मंडी की टीम ने राज्य स्तरीय कबड्डी का खिताब जीतकर प्रदेश भर मंे नाम कमाया है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में आइटीआई चंबा की टीम ने शिमल को हराकर फाइनल मैच जीता। खो-खो प्रतियोगिता में सोलन व सिरमौर की टीम में खेले गए फाइनल मैच में सोलन की टीम विजयी रही। वीरवार को बुशु खेलों का आगाज भी आइटीआई जोगेंद्रनगर के प्रांगण मंे हुआ। 56 किलो भार में आइटीआई मंडी के विशाल शर्मा ने पहला व आइटीआई चंबा के नरेंद्र ने दूसरा स्थान हासिल किया। 65 किलो भार में आइटीआई मंडी के चंदे्रश कुमार ने पहला व चंबा की टीम के विपन कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। 70 किलो भार में आइटीआई बिलासपूर के राहुल ठाकुर के पहला, आइटीआई मंडी के गौरव ठाकुर ने दूसरा, 85 किलो भार में रोहित चैधारी आइटीआई बिलासपूर ने पहला व आइटीआई मंडी के पूर्ण चंद ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रतियोगिता के 48, 52, 60, 65 व 80 किलो भार प्रतियोगिता में आइटीआई मंडी के पकंज शर्मा, अजय चैहान, राहुल ठाकुर, विजय कुमार व गगन कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय आइटीआई प्रतियोगिता के आॅबजर्वर सुनील कुमार व जोेंद्रनगर आइटीआई के प्राचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी व बालीवाॅल के फाइल मैच वीरवार को खेले गए। जिसमें आइटीआई मंडी, सोलन, चंबा, ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के खिताब जीते।
विधायक प्रकाश राणा करेंगें राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन।
चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज शुक्रवार दोपहर बाद विधायक प्रकाश राणा करेगें। इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आइटीआई जोेंद्रनगर के प्राचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि 12 जिलों के 410 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय आइटीआई खेलों में उमदा प्रदर्शन किया है जिन्हें आज विधायक प्रकाश राणा व मंडल भाजपा अध्यक्ष पंकज जम्वाल सम्मानित करेगें। बताया कि दोपहर दो बजे के बाद समापन समारोह का कार्यक्रम शुरू होगा।
0 Comments