Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचरुखी पुलिस द्वारा चोरियो के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

पंचरुखी,बलजीत शर्मा
SHO सुभाष शास्त्री थाना पंचरुखी ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस हिरासत रिमाण्ड थाना पंचरुखी में चल रहे आरोपी अशुंल व शिव कुमार को अदालत  ने  14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में धर्मशाला भेज दिया है तथा पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी अमन ने बताया कि इसने अपने अन्य साथी अभिषेक उर्फ अव्बू निवासी गांव खजूरनू  जयसिंहपुर  व अमित  जफ्फू निवासी गाँव वनघट  भुआणा, तहसील पालमपुर के साथ दिनाँक 12 मार्च की रात्री को तीनो ने मिलकर गाँव अम्बोटू-द्रमण के पास भौड्डी सिद्ध मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर लगभग 11 हजार रुपये चोरी किये थे जो तीने ने आपस में बाँट लिये थे । 
जो अमन व लक्षय उर्फ लक्की को आज दिनाँग 18 को पालमपुर अदालत में पेश किया गया जो अदालत ने दोनो आरोपियों को 14 दिन न्यायिक हिरासत पर धर्मशाला के लिये भेज दिया है तथा आरोपी अमन द्वारा बताये गये आरोपी अब्बू उर्फ अभिषेक और अमित उर्फ जफ्फू को  17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया व अदालत  पालमपुर में दोनो आरोपियों को पेश किया तथा 03 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड प्राप्त किया है । जानकारी देते हुये SHO सुभाष शास्त्री ने बताया कि मामले की जाँच जारी है व शीघ्र ही अन्य खुलासा होने की सम्भावना है कि इन आरोपियों के साथ और कौन-2 लोग सलिंप्त है उनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र की जायेगी । इस मामले की पुष्टी SDPO पालमपुर  गुरूबचन सिंह ने की तथा बताया कि चोरियो में सलिंप्त व्यक्तियो को बख्शा नहीं जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments