Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संजय सूद को शिमला में एमडीआरटी सम्मान से नवाजा

पालमपुर,रिपोर्ट
भारतीय जीवन निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को शिमला में आयोजित एक भव्य समारोह में एमडीआरटी सम्मान से नवाजा गया। शिमला मंडल द्वारा आयोजित इस समारोह में शिमला डिवीज़न के वरिष्ठ मंडलीय प्रबन्धक  यंगजोर ने विपणन प्रबन्धक रजिंद्र भट्ट,प्रबन्धक विक्रय  मनोहर लाल शर्मा व  अजय गुप्ता की उपस्थिति में इस सम्मान से संजय सूद को अलंकृत किया। 
1927 में स्थापित, मिलियन डॉलर राउंड टेबल ( MDRT ), 69 देशों में 500 से अधिक कंपनियों के दुनिया के अग्रणी जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों के 62,000 से अधिक का एक वैश्विक, स्वतंत्र संघ है। विश्व स्तर पर, एमडीआरटी सदस्यता को जीवन बीमा और वित्तीय सेवा व्यवसाय में उत्कृष्टता के मानक के रूप में मान्यता प्राप्त है और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान है।
सजंय सूद वर्ष 1990 से भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हुए है और लगभग 1000 से अधिक ग्राहकों को बीमा की सेवाएं दे चुके है। संजय सूद निगम के डिविजनल क्लब के सदस्य हैं और पालमपुर शाखा में नॉन सिंगल प्रीमियम के आधार पर विगत वर्ष शाखा पालमपुर में प्रथम स्थान पर रहे है। संजय सूद भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष है और अन्नपूर्णा सोसाइटी व अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है।

Post a Comment

0 Comments