जवाली, राजेश कतनौरिया
जवाली विधान सभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के एक युवा कि रंगडो़ के काटने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिन्दर सिंह (40) सपुत्र राई सिह वार्ड न 6 का निवासी था। मृतक के भाई सोम राज ने बताया कि चार दिन पहले जोगिंदर सिह अपने खेतों में घास लेने गया था और साथ लगते आम के पेड़ पर आम तोड़ने के जैसे ही चढ़ा उसके उपर रंगडो़ ने हमला बोल दिया और पेड़ से नीचे गिर गया,साथ खेतों में लगे हुये लोगों ने इसके घर सुचना दी । उसके परिजन उसी समय उसे ज्वाली असपताल ले गये, ज्वाली अस्पताल के डाक्टरों ने उसे टांडा मैडिकल मै रेफर कर दिया गया हालत ज्यादा गभीर होने के कारण जोगिंद्र सिह ने चार दिन वाद टांडा में दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के वाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। उप प्रधान रवि कुमार महंत वार्ड सदस्य रमेश चंद फतेहपुर वलाक की पूर्व बी डीसी उपाध्यक्षा मधु वाला, भरमाड़ बी डी सी सदस्य कैलाश भारती ने वताया कि जोगिन्दर सिंह मृतक गरीब परिवार से है और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये ।
0 Comments