नगरोटा,प्रवेश शर्मा
विधायक नगरोटा बगवां अरूण कुमार कुक्का ने नगरोटा बगवां के अशोका पैलेस में जिला उद्योग केंद्र कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्बारा आयोजित आईडीपीएच योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए टूल किट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व लाभार्थी परिवारों को हस्तशिल्प कारीगरों के लिए टूल किट व महिलाओं को एम्ब्रोइडरी मशीनों का वितरण किया। इस योजना के अंतर्गत आज 90 लाभार्थियों को यह एम्ब्रोइडरी मशीनों ब टूल किटस वितरित की गई । जिससे इन परिवारों को अपनी आजीविका कमाने में सहायता मिलेगी । कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विधायक अरूण कुमार कुक्का ने प्रदेश सरकार द्वारा जनहित हित में चलाई जा रही है , सरकारी योजनाओं के वारे में वताकर लोगो जागरूक किया और कहा की यह सभी योजनाएं जन हित के काफ़ी लाभदायक साबित हो रही है।
साथ ही उन्होंने कहा की आम जनमानस से आग्रह भी किया की वह ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ लें । इस मौके पर उनके साथ महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला राजेश कुमार, उपमंडलीय अधिकारी (ना.) नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा, खंड विकास अधिकारी नगरोटा बगवां राजेश कुमार, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला नेहा चौहान, जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला से नरेंद्र तथा हरबंस लाल तथा नगरोटा प्रसार अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
0 Comments