तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख:आखिरकार कब सुधेरगा परौर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे सड़क की खस्ता हालत?
पहली ही बरसात में खुली एनएचएआई विभाग की पोल
परौर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे एक बार फिर सड़क आई अपनी दयनीय स्थिति में
नालियों और बरसात की वजह से हो रही दिक्कत
क्षेत्रवासियों का कहना विभाग सिर्फ आश्वासन ही देता है,कार्यवाही नही की जाती
ऋषव कौंडल,परौर
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग की हालत जगह जगह खस्ता हो रही है। ऐसी ही हालत परौर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे सड़क की है जो की एक बार फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। जिस कारण चालकों तथा राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक सड़क के पुनः निर्माण को छह महीने भी नही हुए है की सड़क अपनी दयनीय हालत में पहुंच गई है। आज से करीब चार महीने पहले मार्च में यह सड़क लाखों रुपए से चकाचक की गई थी परंतु बीते दिन हर रोज हो रही बारिश ने सड़क की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है।
साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। पिछले करीब तीन सालों से एनएचएआई विभाग इस प्वाइंट को सुधारने में लगातार प्रयासरत है परंतु उन्हें आज सफलता नहीं मिल पाई है। अप्रैल में आए राधा स्वामी डेरा प्रमुख के सेवादारों द्वारा इस प्वाइंट को काफी हद तक ठीक कर दिया था परंतु अब स्थिति फिरसे ज्यों की त्यों हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है की विभाग द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता है कि सड़क को ठीक कर दिया जाएगा परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
कैसे उत्पन्न हो रही समस्या
परौर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे दोनो तरफ पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई गई हैं। बरसात के कारण पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण पानी सीधा उक्त सड़क पर गिर रहा है। सड़क पर लगातार पानी बहने से उक्त प्वाइंट पर पानी इकट्ठा हो जाने के कारण सड़क पर डाली गई कंक्रीट के पत्थर बाहर निकल आ रहें है जिस कारण सड़क वहां से खराब हो रही है।
कब क्या हुआ
नवंबर 2021 में डाली टारिंग के बाद फरवरी 2022 की शुरूआत में बारिश होने से उखड़नी शुरू हो गई थी। 16 फरवरी को एनएचएआइ ने टारिंग पूरी तरह उखाड़ दी थी। चार मार्च को फिर यहां टारिंग की जगह कंक्रीट डालने का काम शुरू किया था। मार्च के अंत में सड़क पुरी तरह से चकाचक हो गई थी। अब पुनः स्थिति पहले की तरह हो गई है।
क्या कहा मृकुला ठाकुर,कनिष्ठ अभियंता,एनएचएआई ने
मामला मेरे ध्यान में आया है। अभी जेसीबी भेज कर रेलवे अंडर ब्रिज ने नीचे सड़क को ठीक किया जा रहा है। वहीं बरसात से हुए गए नुकसान को भी सुधारा जा रहा है।
0 Comments