जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में उच्चतर शिक्षा विभाग मंडी के निर्देशानुसार नशीली दवाओं का दुरुपयोग या अवैध तस्करी विषय पर नारा लेखन चित्रकला,निबन्ध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में लगभग 40 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । नारा लेखन में जूनियर विंग से अंजली ने प्रथम और प्रकृति ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीं सीनियर विंग से तनीषा ने प्रथम वंशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला में सीनियर विंग से निशा ठाकुर ने प्रथम और राजी देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा स्नेहा ने पहला और कांता ने दूसरा तथा भाषण अक्षिता कक्षा दसवीं ने प्रथम और योगिता ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
छात्र ,छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में प्रवक्ता हिन्दी निशा ठाकुर और टी जी टी आर्ट्स राज कुमार ने विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी वर्ग मौजूद थे।
0 Comments