जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र के दाखिला प्रवेश मैरिट के आधार पर मिलेगा। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन ने हर संकाय के महत्वपूर्ण विषयों के लिए 80 सीटें आरक्षित कर दी हैं। विद्यार्थियों के दाखिले की संख्या को देखते हुए प्रत्येक संकाय के विषयों की 60 सीटों की बढ़ोतरी महाविद्यालय प्रबंधन कर सकती है। दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता रखते हुए इसे आनलाईन कर दिया है। विद्यार्थियों को प्रोसपैक्ट से लेकर फीस भी आनलाईन जमा करवानी होगी। 9 जुलाई को आधी रात करीब 12 बजे महाविद्यालय की वैबसाइट पर विद्यार्थियों को आनलाईन दाखिले के लिए आने चुनिंदा संकायों के विषयों की दाखिले शुरू हो जाएगें।
20 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी। महाविद्यालय की वैबसाईट पर विद्यार्थियों को उनके चुनिंदा विषयों में रजिस्टेªशन के अलावा महाविद्यालय में नए विषयों की जानकारी भी उपलब्ध होगी। करीब तीन हजार आनलाईन दाखिले का अनुमान महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से लगाया जा रहा है। पिछले सत्र में 2662 विद्यार्थियों ने जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में दाखिला प्रवेश लिया था।
किस संकाय के विषयों में कितनी सीटें आरक्षित।
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में नए सत्र के आनलाईन दाखिले के कला संकाय के इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र के अलावा नए विषय जर्नलिज्म व संगीत के लिए 80-80 सीटें आरक्षित की गई हैं। वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में 80-80 सीटें मिलेगी। विज्ञान संकाय के बोटनी, फिजिक्स, कैमिस्टरी, जूलाॅजी, मैथ व शारीरिक विज्ञान में भी 80-80 सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा बीबीए और बीसीए के लिए 40-40 सीटें नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं।
21 जुलाई को घोषित होगी पहली मैरिट लिस्ट।
नए सत्र में दाखिले प्रवेश की पहली मैरिट लिस्ट 21 जुलाई को डिस्पले होगी। इसमें अगर विद्यार्थियों को उनके चुनिंदा विषयों पर दाखिला प्रवेश नहीं मिल पाता है तो दूसरी मैरिट लिस्ट में विद्यार्थियों को अडजेस्ट किया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को दूसरी मैरिट लिस्ट सार्वजनिक होगी। बताया कि पहली अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की गई है। कहा कि करीब तीन हजार आॅनलाईन दाखिले के लिए महाविद्यालय की वैबसाईट में तमाम जानकारियां विद्यार्थियों को दस जुलाई से पहले उपलब्ध होगी। इसके लिए नया साॅफटवेयर भी महाविद्यालय की वैबसाईट पर अपडेट कर दिया गया है।
0 Comments