Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

8 वर्षों से लकवे से ग्रस्त भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव कुमार से मिले पूर्व विधायक प्रवीन कुमार

दांया टांग बाजू अपंग व वाणी मोन प्रवीन कुमार को देखकर निकालें आंखों से आंसू

पालमपुर, रिपोर्ट 
पालमपुर शहर के सबसे पुराने चाय , मिठाई विक्रेता एवं भारतीय जनता पार्टी के नींव पत्थर शिव कुमार जो कि पिछले 8 वर्षों से लकवे से ग्रस्त बिस्तर पर हैं दांया टांग बाजू अपंग व वाणी मोन हो चुकी है । अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान जैसे ही पूर्व विधायक प्रवीन कुमार शिव कुमार से मिले उन्होंने उन्हें देख आंसू निकाल दिए ।  इस मोके पर  शिव कुमार के बेटे महेश कुमार ने बताया कि 13 मई 2014 को पिता जी टी वी पर एग्जिट पोल देख रहे थे जैसे ही भाजपा गठबंधन की सरकार ओर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खबर सुनी खुशी से झूम उठे और एकदम इनकी खुशी देखते देखते अधरंग के अटैक में बदल गई ।  
बिना देरी किये  इन्हें बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा ले जाया गया । वहाँ लंबे समय तक इनका उपचार चला ।   उपरोक्त घटना की व्यथा को सुनाते हुए शिव कुमार की पत्नी श्रीमति सुदर्शना देवी ने बताया कि 60 के दशक में उस वक्त केवल एक मात्र जनता स्वीट शॉप के नाम पर उनके पति की दुकान होती थी । सुदर्शना देवी ने बताया कि जब हमारी पार्टी की हार होती थी तो इसी दुकान पर पत्थर वरसते थे और दुकान के सामने मुर्दाबाद बाद व जिंदाबाद के नारे लगते थे । उन्होंने बताया कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार  ने भी अपनी आत्मकथा पुस्तक में उनके पति जी का उल्लेख किया है ।  शिव कुमार के बेटे महेश कुमार व अनमोल ने बताया कि लगभग 8 वर्षों से हमारे  पिता जी बिस्तर पर है । मां बाप से बड़ा कोई रिश्ता नहीं है लेकिन हमारी माता जी भारतीय नारी एवं पति धर्म की एक मिसाल है । हमारी माता हम पुत्रों पर पिताजी की देखरेख एवं सेवा पर जरा विश्वास नहीं करती । आठ वर्ष हो गए हमारी माता , पिता जी की सेवा में इतनी लीन रहती है कि 8 वर्षों से घर की चौखट से बाहर नहीं निकली है । 

Post a Comment

0 Comments