Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स एक बार फिर असहाय 4 परिवारों के लिए उनके बुरे समय में हुई सहायक सिद्ध

नगरोटा,रिपोर्ट
नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स एक बार फिर असहाय 4 परिवारों के लिए उनके बुरे समय में सहायक सिद्ध हुई है। 
2 दिन पहले टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक डरोह के रहने वाले परिवार ने मदद की गुहार लगाई थी जिनके लिए 40,000 रु की आर्थिक सहायता और नगरोटा बगवां के कबाड़ी गांव के एक परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए 10,000 रु की आर्थिक सहायता दी। इससे पहले भी 38,000 की आर्थिक सहायता इस कवाड़ी गांव के परिवार को 6 महीने पहले नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स द्वारा दी गई थी । इसके अलावा 2 गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी की धाम दी । प्रवेश शर्मा नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक ने बताया कि ये सारी आर्थिक सहायता ये अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े दानियों और अपने यूट्यूब चैनल Nhh Vlogs में वीडियो डालकर इक्कठी होती है। 
प्रवेश शर्मा ने कहा कि पहले हमेशा केस को पूरी तरह से वेरिफाई किया जाता है और केस सही पाए जाने पर ही मदद के लिए आगे आते हैं साथ में सभी से अपील की है की हमेशा अपने परिवार अपने रिश्तेदारों के अलावा भी सबको निस्वार्थ भाव के साथ समाजसेवा में आगे आना चाहिए और एक दूसरे का खयाल रखना चाहिए। क्योंकि निस्वार्थ भाव सेवा जैसा सुख के आगे सारे सुख फीके पड़ जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments