कांगड़ा में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले
कांगड़ा (रितेश सूद)
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 36 मामले सामने आए है,जब की 49 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं।जिला कांगड़ा में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है।जिला में अभी तक 259 नए केस पॉजिटिव है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग नियमों का पालन करना भूल गए हैं।लोग न तो मास्क लगा रहे हैं,और न ही भीड़ का पालन कर रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए।अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए। भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचना चाहिए।ताकि वह इस संक्रमण में न आ सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सिन नहीं लगाई है,वह लोग वैक्सिन लगा ले और जो लोगबूस्टर डोज लगाने के लिए पात्र हो गए हैंवह अपनी बूस्टर डोज लगवा ले। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को हल्के से न लें। उन्होंने लोगों से अपील की है की अगर उन्हें सर्दी खांसीऔर बुखार की शिकायत होती है तो वह सीधा डॉक्टर से संपर्क करें और अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।ताकि संक्रमण की स्थिति में सही समय पर ईलाज हो सके और आगे संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस है,लगातार नजर रखे हुए हैं।
0 Comments