Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

31 जुलाई से 2 अगस्त तक असमर्थ्य लोगों के लिए नि:शुल्क कालसर्प दोष निवारण (शांति )के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

3 दिन तक पूजा और शिव भगवान का होगा अखंड जाप 

पालमपुर, रिपोर्ट 
गोपाल जन कल्याण सेवा समिति के संस्थापक भागवत कथा वाचक पुरोहित संदीप शर्मा लोगों के प्रति कल्याण भावना से 31 जुलाई से 2 अगस्त तक असमर्थ्य लोगों के लिए नि:शुल्क कालसर्प दोष निवारण (शांति )के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन करेगें। 
 इस अनुष्ठान में 3 दिन तक पूजा और शिव भगवान का अखंड जाप किया जाएगा। वहीं तीसरे दिन 2 अगस्त को यज्ञ संपादन किया जाएगा।पुरोहित संदीप शर्मा का कहना है कि इस अनुष्ठान का आयोजन लोक कल्याण भावना को विचिंतय किया जा रहा है। जिसमें राज्य या राज्य के बाहर के लोग भी भाग ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटिड आई टेप कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 में बैठाने की तैयारी