Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में पांच दिन में 25 प्रतिशत विद्यार्थियों के भी दर्ज नहीं हो पाए दाखिले

दुर्गम क्षेत्रों में वैबसाइट हैक, शहर के साइबर कैफों में भीड़ ने छुड़ाए विद्यार्थियों के पसीने।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में नए सत्र के आनलाईन दाखिले अब ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं। यहां पर नैटवर्क कनैक्टिविटी के अभाव से महाविद्यालय की वैबसाइट विद्यार्थियों के आनलाईन दाखिले के लिए परेशानियों की सबब बनी हुई है। दरंग हल्के की चैहारघाटी से जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को लचर नैटवर्क कनैक्टिविटी के चलते अपने आनलाईन दाखिले दर्ज करवाने के लिए कई किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ रहा है। दस जुलाई से जोगेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में आनलाईन दाखिले प्रक्रिया शुरू हो गई थी। बीते पांच दिनों में दाखिले का आंकड़ा पांच सौ तक भी नहीं पहुंच पाया है। इनमें 204 दाखिले अभी भी पैंडिंग लिस्ट में है। 
महज दस विद्यार्थियों ने अपनी फीस जमा करवाकर दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया है। पिछले साल 2600 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिले जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में लिए थे। इस बार तीन हजार दाखिले का अनुमान महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से लगाया गया है। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर में महज सौ विद्यार्थियों ने ही आनलाईन दाखिले के लिए अपना आवेदन दर्ज करवाया। पांच दिन बाद 20 जुलाई को आनलाईन दाखिले की अंतिम तारीख महाविद्यालय प्रंबधन की ओर से घोषित की गई है। करीब 75 प्रतिशत विद्यार्थियों के दाखिले अभी होने को है। महाविद्यालय में अधिक से अधिक आनलाइन दाखिले तय समय पर पूरे हों इसके लिए एक नया साॅफटवेयर भी महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अपडेट किया गया है। नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए छात्र संगठनों ने हैल्प डैस्क भी खोल रखे हैं। बावजूद उसके भी दाखिले की प्रक्रिया में अभी तक तेजी नहीं आ पाई है।
लडभड़ोल महाविद्यालय में 80 विद्यार्थियों ने हासिल किए प्रोसपैक्ट, मुलथान काॅलेज में 11 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला।

जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में अभी तक करीब 80 विद्यार्थियों ने ही दाखिले के लिए प्रोस्पैक्ट हासिल किए हैं। यहां पर तीन सौ दाखिले का अनुमान महाविद्यालय प्रशासन की ओर से लगाया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य मुनीष ने बताया कि 20 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी। इधर चैहारघाटी के मुलथान राजकीय महाविद्यालय में 11 आर्टस के विद्यार्थियों समेत कुल 12 विद्यार्थियों ने आफलाईन दाखिला लिया है।

क्या कहा सुनीता सिंह, प्राचार्य राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर ने।

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में बीते पांच दिनों में पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों ने आनलाईन दाखिले के लिए आवेदन किया है। करीब दस विद्यार्थियों की फीस जमा हो गई है। दो सौ से अधिक आनलाईन दाखिले अभी लंबित है। 20 जुलाई तक आनलाईन दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments