कांगड़ा,रितेश सूद
कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की जद में आने वाले भवनों की संख्या दो सौ से भी ज्यादा हो सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एसडीएम कांगड़ा को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें जलशक्ति विभाग व पीडल्ब्यूडी समन्वय बनाकर काम आगे बढ़ाया जा रहा है। एक माह में सूची तैयार हो जाएगी। एसडीएम कांगड़ा नवीन तनवर ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार में आने वाले भवनों की लिस्ट बनाई जा रही है। गौर रहे कि इससे पहले जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट की जद में आने वाले 89 भवन आइडेंटिफाई किए थे। अब एसडीएम कांगड़ा को इसकी जद में आने वाले भवनों को चिन्हित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि इसकी जद में आने वाले भवनों की संख्या दो सौ से ज्यादा हो सकती है। एक माह के भीतर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। गौर रहे कि कांगड़ा गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण में 1376 मीटर रनवे को बढ़ाकर 3100 मीटर बनाया जा रहा है। इसमें कई भवन जद में आ रहे हैं। इसके अलावा मांझी खड्ड का तटीकरण कर उसमें स्लैब भी बनाई जाएगी। इसमें एक जगह 400 मीटर चौड़ी मांझी खड्ड को 100 मीटर में कन्वर्ट करने की योजना है।
क्या कहा डा निपुण जिंदल, उपायुक्त जिला कांगड़ा ने
अभी एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1376 मीटर है। दो चरणों में होने वाले विस्तारीकरण के पहले चरण में रनवे को 1900 मीटर किया जाएगा, जबकि दूसरे एवं अंतिम चरण में रनवे को 3100 मीटर किया जाएगा। राजोल से घुरकड़ी तक का पैच डी-स्कोप जिला प्रशासन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि राजोल से लेकर घुरकड़ी तक का फोरलेन डी-स्कोप किया गया है। इसके तहत पहले एयरपोर्ट का विस्तार होगा, उसके बाद फोरलेन पर काम होगा। गगल एयरपोर्ट की जद में आने वाले भवनों की सूची एसडीएम कांंगड़ा बना रहे हैं। इसमें जलशक्ति व पीडब्ल्यूडी की भी मदद ली जा रही है । डा निपुण जिंदल, उपायुक्त
क्या कहा नवीन तनवर, एसडीएम कांगड़ा ने
कांगड़ा एयरपोर्ट की जद में आने वाले भवनों की संख्या 200 से ज्यादा हो सकती है। सूची तैयार की जा रही है।
0 Comments