Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश के 11 जिलों में 106 चिकित्सकों की नियुक्ति जोगेंद्रनगर अस्पताल को एक भी नहीं मिला विशेषज्ञ चिकित्सक

उपमंडीलय अस्पताल में अरसे से खाली पड़े हैं मेडिशयन, आखं व हड्डी रोग के चिकित्सकों के पद।

जतिन लटावा ,जोगेंद्रनगर
प्रदेश के 11 जिलों में 106  ओर चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गये हैं लेकिन 1940 के दशक के अस्पताल को एक भी  चिकित्सक नहीं मिला है अस्पताल में  अरसे से मेडिशयन, आंख हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक समेत छः से अधिक पद खाली पड़े हुये ।बाबजूद उसके भी अस्पताल में विशेषज्ञों चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है करीब चार सौ मरीज जोगेंदर नगर अस्पताल में उपचार के लिए पंहुच रहें  अधिकांश प्राथमिक सवासथय केंद्रो में चिकित्सक की कमी  है ऐसे में उपचार के लिए पंहुच रहे मरीजों को आगें भी उपचार के क्षेत्र के बाहर अस्पतालों में दौड लगाने से राहत अभी  नहीं  मिल पायेगी। 
चुनावी साल में जोगेंदर नगर अस्पताल में विशेषज्ञों चिकित्सक ना मिल पाना विपक्ष को भी रास नहीं आया है प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश चैहान ने विधायक प्रकाश राणा पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद भी अस्पताल की सवासथय सुविधाएं विधायक दुरुस्त नहीं कर पाये।

मंडी जिला को मिले दस चिकित्सक

प्रदेश के 11 जिला  में 106 चिकित्सक की तैनाती के नये आदेशों में मुख्यमंत्री के गृहजिला मंडी 11 चिकित्सक विभिन्न अस्पतालों में सेवा देगें जिला कांगडा को आठ, शिमला सिरमौर  में सात -सात चिकित्सक सेवायें देगें। हमीरपुर, किननोर,बिलासपुर, चंबा, सोलन, ऊना ,को भी विशेषज्ञों चिकित्सक की सौगात मिली हैं लेकिन जोगेंदर अस्पताल की झोली खाली रह गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मंडी के डा देवेंद्र कुमार का कहना हैं कि जोगेंदर अस्पताल में खाली चल रहे चिकित्सक के पदों को जल्द भरा जायेगा । इसके लिए उच्चाधिकारीयों से पत्राचार किया गया है।

क्या कहा प्रकाश राणा विधायक विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर ने

सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में रिक्त चल रहे चिकितसकों के पदों को जल्द भरा जायेगा यह मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में हैं।


Post a Comment

0 Comments